
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों तृतीय सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों लगभग 40 हजार छात्र इस बार आवेदन नहीं कर पाए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर थी जबकि डीयू ने 12 दिसंबर से तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा लेने की घोषणा पहले कर चुका है। इस मुद्दे पर छात्रों ने सोमवार को एसओएल का घेराव किया और परीक्षा की तिथि स्थगित करने की मांग की। उनका कहना था कि बड़ी संख्या में छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं और उनको पढ़ने के लिए भी पर्याप्त समय नहीं मिला है। हालांकि एसओएल प्रशासन के समझाने के बाद वह शांत हुए और छात्रों को उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया।
छात्रों का कहना है कि एसओएल के छात्रों को 8 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच तृतीय सेमेस्टर में दाखिला लेना था। लेकिन बड़ी संख्या में छात्र अभी आवेदन नहीं कर पाए हैं। एसओएल की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आरती ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर के बाद तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के आवेदन और परीक्षा की तिथि में काफी कम समय है। ऐसे में दाखिला लेने वाला विद्यार्थी पढ़ाई कब करेगा। यही नहीं बहुत से विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल नहीं मिला है। ऑनलाइन पढ़ाई में पासवर्ड गलत आ रहे हैं। एसओएल प्रशासन हमारी पढ़ाई को लेकर असंवेदनशील है।ज्ञात हो कि एसओएल में तृतीय सेमेस्टर में कुल 141298 विद्यार्थी हैं जिसमें से 101649 ने आवेदन फार्म 5 दिसंबर तक भरा है जबकि 39649 विद्यार्थियों ने फार्म नहीं भरा है।
उधर इस बारे में जब डीयू के एसओएल में दाखिला के समन्वयक प्रो.जेएम खुंटिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रों ने अपनी परेशानी हमसे साझा की। उनका कहना था कि उनको तैयारी के लिए समय नहीं मिला है और बड़ी संख्या में छात्र आवेदन भी नहीं कर पाए हैं। हमने उनकी बात डीन ऑफ कॉलेजेज व परीक्षा विभाग के समक्ष रखी है। इस मुद्दे पर डीयू प्रशासन का सकारात्मक रुख है।
आवेदन करने वाले छात्रों की संभावित संख्या
विषय–कुल विद्यार्थी–परीक्षा फार्म जमा करने वाले कुल छात्र-नहीं जमा करने वाले कुल छात्र
बीए अंग्रेजी-3138–2255— 883
बीए राजनीति विज्ञान ऑनर्स–13070–9921–3149
बीए प्रोग्राम–88588–59638–28950
बीकाम—30452–24796– 5656
बीकाम ऑनर्स–6050–5039–1011
क्या कहना है डीयू प्रशासन का
डीयू के डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो.बलराम पाणि का कहना है कि छात्रों की समस्या हमारे संज्ञान में है और उसके लिए उनको समय दिया जाएगा। हम लोग तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ कराने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।

- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसार
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल
- गुरुग्राम: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मासूम, ₹16 करोड़ का लगेगा एक इंजेक्शन
- साढ़े 5 साल पहले पिता की आंखों के सामने जिंदा जले गए थे दो बच्चे, CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को बरी किया