
लोहारू : स्थानीय विधायक एवं प्रदेशा के कुषि व पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 24 नवंबर को प्रातः 10 बजे लोक निर्माण विश्राम गुह में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही समाधान कर्गे ।इस अवसर पर उपायुक्त जयब्बीर सिंह आर्य अधिकारियों को क्षेत्र के लोगों की प्रगति एवं विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
एसडीएम जगदीश चंद्र ने ब्रताया कि कुषि मंत्री जेपी दलाल 24 नवंबर को खंड लोहारू के गाँवों के लोगों की समस्याओं का मौके पर। ही निदान करेंगे। इसके अलावा बे सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमं की संब्ंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा भी करेंगे जनता दरबार में अंत्योदय सरल। कैंद्र से लंबित मामले, पीने के पानी,नहरी पानी, बिजली, सड़क, बुढ़ापा,
सुवह 10 वजे तोक निर्माण विश्राम गृह में इस मौके पर उपायुक्त जयवीर सिंह अर्य मी रहंगे मौजूद
विधवा पेंशन, लंबित इंतकाल सहित बाजरा, कपास एवं मुंग की खरीद प्रक्रिया की संब्ंधित विभागों के अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब, जरूरतमंद। एवं पात्र व्यक्ति को मिले, इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए जाँएगे। एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे ।
- रोहतक पीजीआई में अचानक कम हुआ आक्सीजन प्रेशर, टला बड़ा हादसा
- हरियाणा में लॉकडाउन लगेगा या नहीं! CM खट्टर और अनिल विज ने कर दिया साफ, जानें ताजा अपडेट
- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसार
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल