
सेना ने 20 दिन के भीतर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बीते एक को लखनऊ भर्ती मुख्यालय द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें लखनऊ सहित 13 जिलो के 2,228 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 858 अभ्यर्थी सफल हो गए हैं। अब इन अभ्यर्थियों को सेना में देनिंग के लिए डिस्पैच लेटर भेजने की तैयारी है।
सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ की भर्ती रैली दो से 20 फरवरी तक फतेहपुर में हुई थी
इस भर्ती रैली में सैनिक जौडी, सैनिक ट्रेडमैनस,सैनिक तकनीकी,सैनिक स्टोरकीपर तकनीकी और नसिंग सहायक जैसे पदों के लिए लखनऊ के अलावा औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट,फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, महोबा और उन्नाव जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
इस रैली में सफल अभ्यर्थियों का सैन्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया था। इसके बाद सेना द्वारा लिखित परीक्षा पहले अप्रैल में आयोजित करने की तैयारी की गई। लॉकडाउन के चलते सेना को अप्रैल, मई, जून व अगस्त की लिखित परीक्षा स्थगित करनी पडी थी।
लिखित परीक्षा में देरी के चलते रैली में सफल उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। इसे देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने लखनऊ सहित देश भर में एक नवंबर को। लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल
- गुरुग्राम: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मासूम, ₹16 करोड़ का लगेगा एक इंजेक्शन
- साढ़े 5 साल पहले पिता की आंखों के सामने जिंदा जले गए थे दो बच्चे, CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को बरी किया
- विधायक सर्राफ ने सीएम से की नगर परिषद की 100 एकड़ खाली भूमि पर नया प्रोजेक्ट स्थापित कराने की मांग
- बैंक उपभोक्ता के खाते से निकाले 45949 रुपये धोखाधड़ी का केस दर्ज