
Exam 2021 Date Sheet: कोरोना महामारी की वजह से कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव हो रहे हैं. कई परीक्षाएं जैसे CBSE Board Exam 2021, JEE Main 2021 और NEET 2021 की डेटशीट को लेकर छात्रों के बीच असामंजस्य की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर CBSE Board Exam 2021 के 10वीं, 12वीं की तारीखों से संबंधित एक लेटर और दूरसंचार विभाग (Department Of Telecommunications) के डिजिटल इंडिया मिशन (Digital India Mission) के तहत नियुक्ति पत्र से संबंधित भुगतान को लेकर वायरल हो रहा है.
डिजिटल इंडिया मिशन के तहत नियुक्ति पत्र से संबंधित भुगतान को लेकर PIB ने लोगों को अगाह किया है कि ये सभी चीजें फेक है. CBSE औ दूरसंचार विभाग ने ऐसा कोई लेटर नहीं जारी किया है. PIB ने अपने PIB Fact Check ट्वीट के जरिए CBSE के संबंध में कहा, “10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फर्जी दस्तावेज प्रसारित किए जा रहे हैं. ये रिपोर्ट सही नहीं हैं. प्रामाणिक जानकारी के लिए कृपया CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.nic.in पर जाएं.
PIB ने अपने अन्य PIB Fact Check ट्वीट के जरिए दूरसंचार विभाग के संबंध में कहा, ” डिजिटल इंडिया मिशन द्वारा कथित रूप से जारी एक नियुक्ति पत्र नौकरी के लिए 14,500 रूपये की सिक्योरिटी का भुगतान करने का अनुरोध कर रहा है. #PIBFactCheck: यह पत्र #फर्जी है. @DoT_India ने ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया है.” उम्मीदवार को अगर इस तरह की कोई जानकारी मिलती है तो सबसे पहले उससे संबंधित उसके आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें. Also Read – CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 Date Sheet: CBSE ने क्या जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, जानिए Fact Check में इसकी सच्चाई
बता दें कि CBSE Board Exam 2021 के रिवाइज्ड पाठ्यक्रम को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री (Education Minister) के जरिए एक छात्र के सवाल का जबाव देते हुए कहा, “CBSE प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की जाती है. यदि हम चल रही महामारी के कारण प्रैक्टिकल कार्य करने में सक्षम नहीं हैं, तो इसका विकल्प खोजने का प्रयास किया जाएगा.” अगर इसी तरह की स्थितियां बनी रहती हैं, तो बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों (CBSE 10th 12th Board Exam 2021 Time Table) के विस्तार के बारे में आपकी चिंताओं पर विचार कर सकता है.

- रोहतक पीजीआई में अचानक कम हुआ आक्सीजन प्रेशर, टला बड़ा हादसा
- हरियाणा में लॉकडाउन लगेगा या नहीं! CM खट्टर और अनिल विज ने कर दिया साफ, जानें ताजा अपडेट
- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसार
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल