देश में बेरोजगारी आलम क्या है उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कोर्ट में 13 चपरासी पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के 14871 युवाओं ने आवेदन किए हैं।
हालांकि इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास मांगी गई थी। लेकिन एमए, एमएससी, एमकॉम के 164 और बीए-बीएससी व इसी स्तर के शैक्षणिक योग्यता वाले 1084 अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए हैं।
यह भर्ती पानीपत कोर्ट में निकली है। इस भर्ती के लिए एक एम.टेक और 29 बी.टेक इंजीनियर ने भी आवेदन किए हैं। यह अस्थाई नौकरी है, लेकिन स्थाई की तरह ही होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें………………
इसके लिए 18 से 23 फरवरी तक जजों की कमेटी इंटरव्यू ले रही है। पहले दिन गुरुवार को 1820 अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। सुबह 10 बजे ये लोग पहुंचे तो लोग भीड़ देखकर हैरान रह।