चरखी दादरी। दादरी(Dadri) शहर के रेस्ट हाऊस के सामने आज सुबह एक रिट्ज कार में आग लग गई. अचानक आग भडक़ने से चालक ने समय से कार से निकलकर जान बचाई. इस दौरान पूरी कर धूं-धूंकर जले लगी. हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
