
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय मे छठी कटऑफ के दाखिले बुधवार को बंद हो। गए। अब शनिवार को सातवीं कटऑफ। जारी की जाएगी। कॉलेजों की सातवीं कटऑफ में अब सामान्य श्रेणी की तरह ही। आरक्षित श्रेणी मे भी दाखिले के चांस बेहद कम हो जाएंगे। कुछ कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के छात्रों को सातवीं कटऑफ में ईको व बीकॉम में दाखिले का अवसर मिल। सकता है।
डीयू के कुछ कॉलेजों में छठी कटऑफ लिस्ट के दाखिले संपन्न हो जाने के बाद भी सामान्य श्रेणी के लिए ईको आनर्स, बीकॉम व बीकॉम आनर्स की कुछ सीटें खाली हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए भी कुछ कोर्सेंज हैं जिनमें सीटें हैं।
सातवीं कटऑफ के दाखिले 7 से 9 दिसंबर तक होंगे। आर्यभट्ट कॉलेज के दाखिला संयोजक राजेश द्रिवेदी ने बताया कि अब तक आरक्षित श्रेणी के लिए दाखिले की गुंजाइश बनी हुई थी लेकिन अब छठी कटऑफ के बाद इस श्रेणी में भी चांस काफी कम हो गए हं। लक्ष्मीबाई कंलेज की। प्रिंसिपल डॉक्टर प्रत्युश वत्सला ने कहा कि उनके यहां सामान्य से ज्यादा आरक्षित श्रेणी में दाखिले के चांस रहेंगे । सामान्य श्रेनी लिए ईको ऑनर्स में एक दो सीटें पर। दाखिले की गुंजाश बन सकती है।

- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल
- गुरुग्राम: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मासूम, ₹16 करोड़ का लगेगा एक इंजेक्शन
- साढ़े 5 साल पहले पिता की आंखों के सामने जिंदा जले गए थे दो बच्चे, CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को बरी किया
- विधायक सर्राफ ने सीएम से की नगर परिषद की 100 एकड़ खाली भूमि पर नया प्रोजेक्ट स्थापित कराने की मांग
- बैंक उपभोक्ता के खाते से निकाले 45949 रुपये धोखाधड़ी का केस दर्ज