
प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत नई योजना लागू की है। इसके तहत शैक्षिक सत्र 2020-21 में आईटीआई में इंजीनियरिंग समेत 27 से 28 ट्रेड में एडमिशन लेने वाली लड़कियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सरकारी आईटीआई में इस समय दाखिले हो रहे हैं। इसके लिए काउंसिलिंग चल रही है। नए छात्र 28 नवंबर तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फैमला
1.सरकारी आईटीआई में 28 नवंबर तक ले सकते हैं प्रवेश
2.सरकार ने कहा, बेटियों को कुशल बनाया जाएगा
3.रोजगार देने के लिए शुरू से ही तैयारी की जाएगी
कुरल बनेंगी बेटियां
बेटियों को कुशल और रोजगार प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने आईटीआई में पढने वाली लड़कियों के लिए प्रोत्साहन राशि जारी प्रदान करने का फैसला किया है।पानीपत की सरकारी आईटीआई के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार की मानें तो शैक्षिक सत्र 2020-21 में आईटीआई की इंजीनियरिंग ट्रेड में पढ़ने वाली लडकियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
निःशुल्क होगी पढ़ाई
आईटीआई में लड़कियों की एडमिशन फीस 545 और लड़कों की 590 रुपये है। इसके अलावा लड़कियों के लिए प्रतिमाह किसी तरह की फीस का प्रावधान नहीं है। जब्धकि लड़कों की प्रतिमाह की ट्यूशन फीस 45 रुपये है। अब लड़कियों की निशुल्क पढ़ाई के लिए उन्हें पांच सै रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इससे उन्हें जेब खर्च भी मिल जाएगी।
- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसार
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल
- गुरुग्राम: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मासूम, ₹16 करोड़ का लगेगा एक इंजेक्शन
- साढ़े 5 साल पहले पिता की आंखों के सामने जिंदा जले गए थे दो बच्चे, CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को बरी किया