सोनीपत । हरियाणा में सरपंचों के चुनावों की तारीखो की अभी तक घोषणा भी नहीं हुई है. उससे पहले ही खूनी खेल शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत जिले के म्हारा गांव मे एक ऐसी घटना सामने आई है.
महिला की इलाज के दौरान ही मौत हो गई

जिसमें एक व्यक्ति ने अपने दोस्त पर सरपंच चुनाव में अपने कहे अनुसार वोट डालने का दबाव बनाया. जब उस आदमी ने यह बात मानने से मना कर दी. तो आरोपी इस बात पर भड़क गया और अपने बेटों के साथ दोस्त व उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इस हादसे में महिला की इलाज के दौरान ही मौत हो गई,
जबकि पति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी व उसके दो बेटों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता रामनारायण ने पुलिस को बताया कि उसकी गांव में ही अड्डे पर टेंट हाउस व परचून की दुकान है. गांव के सतवीर उर्फ बीरू से उसकी काफी अच्छी दोस्ती है. अक्सर दोनों साथ बैठकर बातें किया करते हैं. रामनारायण ने आरोप लगाया कि शाम को वह दुकान पर बैठे थे तो सतबीर ने दबाव बनाते हुए कहा कि सरपंच के चुनाव जब होंगे तो वह जहां कहे उसे वोट डालना होगा.
पुलिस में शिकायत करने पर, जान से मारने की धमकी दी गई
जब रामनारायण द्वारा सतबीर की इस बात का विरोध किया गया. शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे के बीच आरोपी सतवीर अपने बेटे संजय और विजय के साथ हाथों में चाकू लेकर उनके घर आया. गोपी ने उस पर मैं उसकी पत्नी रोशनी पर हमला कर दिया. रामनारायण ने बताया कि आरोपियों उसके कंधे के पास और उसकी पत्नी रोशनी के पेट पर चाकू से कई वार किए. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. रामनारायण ने बताया कि जब परिजन दोनों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर ले जा रहे थे. तब भी आरोपियों ने रास्ते में उनका पीछा किया और कहा कि तुम ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो हम तुम्हें जान से मार देंगे.
- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहींदिल्ली । तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आंदोलन को तेज करने की तैयारी … Read more
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसारहिसार । हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा … Read more
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूलसिरसा । कोरोना महामारी के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम जानने के … Read more
- गुरुग्राम: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मासूम, ₹16 करोड़ का लगेगा एक इंजेक्शनगुरुग्राम । कई बीमारियां ऐसी होती है जिनका इलाज काफी महंगा होता है. गुरुग्राम में रहने … Read more
- साढ़े 5 साल पहले पिता की आंखों के सामने जिंदा जले गए थे दो बच्चे, CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को बरी कियाफ़रीदाबाद । सोमवार को पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट से बड़ा निर्णय निकल कर आया है. फ़रीदाबाद … Read more