विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर छात्र नेता दीपक धाकड़ के नेतृत्व में आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया ।
छात्र नेता दीपक धनखड़ ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के दौरान हजारों विद्यार्थियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ा था । जिसको लेकर दीपक धनखड़ के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने मदवि को विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया ।
जिसके परिणाम स्वरूप कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी बनाई और कमेटी ने ऑनलाइन परीक्षा में आई समस्याओं को देखते हुए विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया । दीपक धनखड़ ने बताया जमीनी स्तर पर देखें तो इस परीक्षा के दौरान कई हजारों विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ा था लेकिन समाधान केवल 500 विद्यार्थियों का ही हो पाया है ।
इसी को लेकर आज कुलपति महोदय कार्यलय के बाहर प्रर्दशन किया कुछ समय नारेबाजी करने के बाद कुलपति महोदय विद्यार्थियों के बीच आए और विद्यार्थियों की समस्या सुनी । दीपक धनखड़ ने विद्यार्थियों की एक एक समस्या से कुलपति महोदय को अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा जिसके पश्चात कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि विधर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी बना दी गई है । आज शाम या कल सुबह तक सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
दीपक धनखड़ ने ये रखी समस्याएं
दीपक धनखड़ – ऑनलाइन परीक्षा के दौरान जिन भी विद्यार्थियों की परीक्षा बीच में रुकी थी उन में से अधिकतर विद्यार्थियों को मदवि ने यूएमसी दे दी है जिसमें विद्यार्थियों की कोई गलती नहीं है जिन विद्यार्थियों को यूएमसी दी गई है उन सभी विद्यार्थियों की भी 23 नवम्बर से दोबारा परीक्षा कराई जाए।
कुलपति – जिन भी विद्यार्थियों को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा है और उन्हें यूएमसी दी है उनका आज शाम या कल सुबह तक समाधान हो जाएगा ।अंतिम वर्ष में जिन विद्यार्थियों को री आई है उन विद्यार्थियों को मर्सी चांस देकर उनकी भी परीक्षाएं 23 नवंबर से बाकी विद्यार्थियों के साथ कराई जाए।

कुलपति – इसके बारे में कमहेटी फैसला लेकर स्पस्ट करेगी ।दीपक धनखड़ – पीजी मैं एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए क्योंकि जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 23 नवंबर से करवाई जाएंगी वो विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह जाएंगे । क्योंकि अभी पीजी में दाखिला लेने वाले विधर्थियों की पहली मेरिट लिस्ट 23 नवम्बर को लगेगी।
कुलपति – अभी कोई तिथि बढ़ाई नही जाएगी । जिन विद्यार्थियों की परीक्षा 23 नवंबर से है उन सभी विद्यार्थियों केबलिये परिणाम आने के बाद पोर्टल खोल दिया जाएगा।
इस मौके पर आईसी कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष दिव्या गुलिया , महारानी जाट कन्या कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष कीर्ति त्यागी नेकी राम कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष सपना , हिंदू कॉलेज से प्रीतम अहलावत , सैनी कॉलेज से ललित , वेश कॉलेज से पंकज , कृष्ण , जाट कॉलेज से अमित , केतन , गॉड कॉलेज से सुमित सिंघल आदि मौजूद रहे ।
- रोहतक पीजीआई में अचानक कम हुआ आक्सीजन प्रेशर, टला बड़ा हादसा
- हरियाणा में लॉकडाउन लगेगा या नहीं! CM खट्टर और अनिल विज ने कर दिया साफ, जानें ताजा अपडेट
- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसार
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल