विधायक घनश्याम सर्राफ ने सीएम मनोहर लाल से दादरी रोड ठोस कूड़ा प्रबंधन स्थल के सामने खाली पड़ी नप की लगभग 100 एकड़ भूमि पर कोई तकनीकी संस्थान, आवासीय कॉलोनी आदि कोई नया प्रोजेक्ट लगाए जाने की गुजारिश की है, ताकि नया प्रोजेक्ट लगने के बाद उक्त भूमि का सही ढंग से प्रयोग हो और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो।
134a Sample Paper Haryana, Question Paper, Syllabus, 134a Eligibility
विधायक ने सीएम को बताया कि नगरपरिषद की उक्त जमीन पर फिलहाल कचरा पड़ा हुआ और झाड़ियां खड़ी है, जो अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। उन्होंने सीएम मनोहर लाल से उक्त भूमि पर आवासीय बोर्ड कॉलोनी, वेयर हाऊस के गोदाम, ऑटो मार्केट, गो संवर्धन केंद्र, पॉवर हाऊस आदि की स्थापना करवाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि इससे नगरपरिषद की स्थाई आय के स्त्रोत खुलेंगे। साथ में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर पाने की राह खुलेगी। इनके अलावा सरकार इस भूमि पर कोई तकनीकी संस्थान(एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ब्रांच, लुवास) की ब्रांच स्थापित करवा सकती है। उक्त भूमि पर प्रोजेक्ट लगने के बाद शहर का भी विकास होगा।
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल
- गुरुग्राम: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मासूम, ₹16 करोड़ का लगेगा एक इंजेक्शन
- साढ़े 5 साल पहले पिता की आंखों के सामने जिंदा जले गए थे दो बच्चे, CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को बरी किया
- विधायक सर्राफ ने सीएम से की नगर परिषद की 100 एकड़ खाली भूमि पर नया प्रोजेक्ट स्थापित कराने की मांग
- बैंक उपभोक्ता के खाते से निकाले 45949 रुपये धोखाधड़ी का केस दर्ज