
Uttar Pradesh Jobs के युवाओं के लिए 2021 नौकरियों की बंपर भर्ती वाला होने वाला है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) मौजूदा साल में हजारों पद की भर्ती निकालेगा. UPPCS ने भर्ती (JOB VACANCY) निकालने के लिए अलग-अलग विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है. कई विभागों ने रिक्तियों पर भर्ती की मांग (Request) भेज दिया गया है. वहीं, कुछ से विभागों से मांग अभी आना बाकी है. अधियाचन मिलते ही भर्ती निकालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. जिन विभागों के लिए 2020 में आवेदन लिया जा चुका है, उसकी भर्ती तीन से चार माह में पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPCS) का पूरा जोर नई भर्ती निकालने के साथ पुरानी को तेजी से निस्तारित करने पर है. आयोग का कहना है कि पुरानी भर्तियां ज्यादा नहीं बची है. सिर्फ कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई है. ऐसी भर्तियों को मार्च से अप्रैल के बीच निस्तारित किया जा सकता है, जबकि जिन विभागों से अधियाचन जा चुका है, उसका विज्ञापन कुछ दिनों के अंतराल में निकाला जाएगा. बचे साक्षात्कार की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरा कर नियुक्ति देने का लक्ष्य रखा गया है.
इन पदों के लिए मिला अधियाचन (Request)
Uttar Pradesh Jobs पीसीएस-जे के 95, आरओ-एआरओ के 123, सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant statistics officer) के 300, सहायक रेडियो अधिकारी के 12, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के सात, अर्थ एवं संख्या अधिकारी के 29, शोध अधिकारी (Research officer) के 70, पशु चिकित्साधिकारी के 215, राजकीय इंटर कालेज में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के 650, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के 257, राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज आचार्य व विशेषज्ञों (Government Allopathic Medical College Professor and Experts) के 550, दंत शल्यक के 60, श्रम विभाग में उप प्रधानाचार्य/ प्राविधिक अधिकारी (Deputy Principal / Technical Officer) के 52 पदों का अधियाचन मिला है.
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के 250 पद
Uttar Pradesh Jobs इसी प्रकार कर्मचारी राज्य बीमा योजना स्टाफ नर्स के 90, श्रम विभाग के एलोपैथिक चिकित्साधिकारी (Allopathic Medical Officer of Labor Department) के 256, सिविल यूपी पालिका सहायक अभियंता (Civil UP Municipal Assistant Engineer) के 25, अवर अभियंता केंद्रीय संक्राम्य संवर्ग के 22, आवास एवं शहरीय नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक (Assistant Town Planner in Housing and Urban Planning Department) के 12, यूपी आवास एवं विकास परिषद में संपत्ति प्रबंधक (Property Manager in UP Housing and Development Council) के 11, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी (Ayurveda Medical Officer) के 250, चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (Homeopathic Medical Officer के 72, यूनानी चिकित्साधिकारी के 101, कर्मशाला अनुदेशक के सात प्रकार के 173, प्रवक्ता कर्मशाला अधीक्षक के 22 प्रकार के 275, प्रवक्ता-कर्मशाला अधीक्षक-प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी-शोध अधिकारी के 25 प्रकार के 127, प्रवक्ता अभियंत्रण विभिन्न शाखाओं में 143 पदों का अधियाचन मिला है.
- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसार
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल
- गुरुग्राम: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है मासूम, ₹16 करोड़ का लगेगा एक इंजेक्शन
- साढ़े 5 साल पहले पिता की आंखों के सामने जिंदा जले गए थे दो बच्चे, CBI कोर्ट ने 11 आरोपियों को बरी किया