
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली ने वकीलों के लिए वेलफेयर। स्कीम देश में सबसे पहले लागू कर दूसरे राज्यों को रास्ता दिखाया। वह गुरुवार को दिल्ली बार काउंसिल एवं बार एसोसिएशन की कोआर्डिनेशन कमेटी को धन्यवाद देने के लिए आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
वकीलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वेलफेयर स्कीम को विधानसभा चुनाव से पहले लागू करना चाहती थी, लेकिन इसे लागू करने में कई बड़ी अड़चनें थीं, जिसके चलते थोड़ी देर हुई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने सबसे ज्यादा निवेश किया है। इसका परिणाम कोरोना के समय दिख रहा है।
पिछले 70 वर्षों में किसी भी सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश नहीं किया लेकिन अब पूरे देश के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा का क्षेत्र निवेश के लिए सबसे प्राथमिकताओं वाला सेक्टर होना चाहिए। वहीं मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली ने हमेशा सभी लोगों का विकास और कल्याण सुनिश्चित किया है।
उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करके दिल्ली के अधिवक्ताओं की सेवा करने का यह अवसर दिया, इसके लिए 50 करोड़ का बजट है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को नियात्रित करने की दिल्ली में पूरी भशक्त चल रही है और अस सित नियत्रण में आने लगी है। केस भी काफी कम आने लगे हैं। दिल्ली कोरोना को लेकर काफी मुश्किल लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि दल्ली देश की राजधानी है। इसलिए। विदेश से जितने लोग आए, उनमें से। ज्यादातर लोग दिल्ली आए थे और शुरुआत में ही दिल्ली मे कोना के बहुत सारे केस आए थे।
दिल्ली में अब कोरोना की तीसरी लहर चल रही है और दिल्ली में 8500 केस का चरम समय था। पूरी दुनिया के अंदर पूरे शहर में कभी भी इतने ज्यादा केस कभी नहीं आए। जब पूरी दिल्ली के अंदर केस आए, जैसे- न्यूयॉर्क में चरम के दौरान करीब 6300 केस अधिकतम आए थे। तब न्यूयार्क के सभी अस्पताल भरे हुए थे, सड़कों के ऊपर मरीज पड़े हुए थे, कॉरिडोर में मरीज पड़े हुए थे, लाशों के देर पड़े थे, लेकिन जब दिल्ली में 8500 केस के साथ चरम समय आया, तब हमारा पूरा अस्पताल मैनेजमेंट सिस्टम दुरुस्त था।

- रोहतक पीजीआई में अचानक कम हुआ आक्सीजन प्रेशर, टला बड़ा हादसा
- हरियाणा में लॉकडाउन लगेगा या नहीं! CM खट्टर और अनिल विज ने कर दिया साफ, जानें ताजा अपडेट
- संयुक्त मोर्चा का ऐलान-आपरेशन क्लीन का जवाब आपरेशन शक्ति से देंगे, संसद कूंच पर सहमति नहीं
- हरियाणा में बदला मौसम, आज और कल तेज आंधी और बारिश के आसार
- अब अवसर ऐप पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट घोषित होने का शेड्यूल